जम्मू-कश्मीर के पहले उपराज्यपाल बन सकते हैं सत्यपाल मलिक
केंद्र ने जम्मू-कश्मीर के पहले लेफ्टिनेंट गर्वनर के रूप में सत्यपाल मलिक के नाम का प्रस्ताव रखा है। तो वहीँ 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर राज्य का केंद्र शासित प्रदेश के रूप में पुनर्गठन किया जाना है और यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। साथ ही गृह मंत्रालय ने यह भी ऐलान किया है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप ही सैलरी और दूसरे लाभ दिए जाएंगे।
साथ ही मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार 31 अक्टूबर के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन तैयारियां कर रहा और सुरक्षा व्यवस्था को खास प्राथमिकता दी जा रही है। वहीँ इस समारोह में भाग लेने के लिए पीएम मोदी आ सकते हैं, वह वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं।
POSTED BY : KRITIKA