जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में लगे भूकंप के झटके
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश बॉर्डर पर भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं. हिमाचल के चंबा में दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर भूकंप आया था. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 थी. दरअसल इस दौरान किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पंहुचा. आधे घंटे में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.
वहीं दूसरी तरफ सोमवार को पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह 11.41 बजे इस्लामाबाद और उसके आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान के मौसम विभाग रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.0 की थी.
आपको बता दें चंबा जिले में पिछले दो दिनों में भूकम्प की यह तीसरी घटना है. चंबा जिले में रविवार को कम तीव्रता वाले भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे .
मौसम विभाग अधिकारी ने बताया रविवार को रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता वाला भूकंप का पहला झटका सुबह 5.30 बजे महसूस किया किया गया था, जबकि 4.9 तीव्रता वाला दूसरा झटका सुबह 8.04 बजे महसूस किया गया था. भूकंप के दोनों झटकों का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर की सीमा से लगे चंबा में था.