जमात में शामिल होने वालों को तलाशा जाए: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आगरा व मेरठ का दौरा रद्द कर गाजियाबाद से लखनऊ लौटना पड़ा। इस दौरान उन्होंने 11 समितियों व शासन के बड़े अफसरों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा, जमात में शामिल होने वालों को तलाशा जाए और जो जहां मिलें, उसको वहीं तुरंत क्वारैंटाइन किया जाए। लॉकडाउन के बीच तेलंगाना से आई छह कोविड-19 संक्रमितों की मौत ने दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश में कोहराम मचा दिया है। ये सभी मृतक दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुई तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे।
निजामद्दीन मरकज में हुए तब्लीगी जमात में उत्तर प्रदेश के 157 लोग शामिल हुए थे। इसके लिए 19 जिलों को चेतावनी दी गई है। वही, लखनऊ में छह, बिजनौर में आठ, मथुरा में 21 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। इनमें कई विदेशी नागरिक भी हैं, जो जमात में शामिल होने के बाद यूपी आ गए। सीएम ने लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं। साथ ही कहा पूरे प्रदेश में लॉकडाउन का पूरी तरह पालन हो,
RANJANA