जन आशीर्वाद यात्रा की हुई शुरुआत,फिरसे बनेगी झारखण्ड में भाजपा सरकार-अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जामताड़ा से चुनावी शंखनाद किया तो वहीँ शहर के काली मंदिर मैदान में आयोजित सभा में उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत कीऔर वहीँ विपक्षो पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज से जोहार जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत हो रही है. ये यात्रा तीन चरणों में झारखंड की सभी विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगी और राज्य में फिर एक बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर रांची वापस लौटेगी.
साथ ही शाह ने बताया कि रघुवर दास जन आशीर्वाद के लिए निकले हैं. उधर केन्द्र में मोदी जी की सरकार आपने बनाई है. यहां भी दोबारा रघुवर दास जी की सरकार बनाइए. ये दोनों सरकारें मिलकर झारखंड को नंबर वन प्रदेश बना देंगी.
साल 2004 से 2014 के बीच कांग्रेस को केंद्र में 10 साल सरकार चलाने का मौका मिला और वहीँ 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस ने मात्र 55,200 करोड़ रुपये झारखंड को दिए. जबकि मोदी जी ने 14वें वित्त आयोग में 1,45,345 करोड़ रुपये झारखंड को देने का काम किया.