जनसभा कर चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे – सीएम खट्टर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज सोहना में जनसभा कर चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होने वाली जनसभा के लिए कल सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
बता दे मुख्यमंत्री की पहली जनसभा पर सभी-लोगो की नजर टिकी है। वह पार्टी के प्रत्याशी संजय सिंह के लिए समर्थन मांगेंगे। पार्टी ने यहां पर मौजूदा विधायक तेजपाल तंवर का टिकट काटकर संजय सिंह को मैदान में उतारा है। भाजपा के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान ने बताया कि आशीर्वाद यात्रा के दौरान सोहना में मुख्यमंत्री का कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया था। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करने के साथ राघव वाटिका में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। वह कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रबंधन से जुड़े दिशा-निर्देश देंगे और उनमें जोश भरेंगे।