जनसंख्या संतुलित होनी चाहिए: मोहन भागवत
मोहन भागवत ने पांच दिवसीय झारखंड दौरे के दूसरे दिन राज्य के प्रबुद्ध लोगों के साथ बातचीत की, इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की आबादी अप्रसंगिक होनी चाहिए। साथ ही कहा कि कानून ऐसा बने जिससे देश का नुकसान न हो। वही, मोहन भागवत ने टुकड़े-टुकड़े गैंग की ओर से देश को तोडऩे की बात करने के सवाल पर कहा कि आप निश्चित रहें, देश टूटेगा नहीं। जिस गैंग की आप बात कर रहे हैं, वे गलतफहमी में नहीं रहे। यहां के रहने वाले सभी हिंदू ही हैं। उन्होंने ने कहा, संघ का कोई राजनीति एजेंडा नहीं है। यह संगठन सत्य पर आधारित है। समय-समय पर समाज के मुद्दों को संघ उठाता रहता है। जरूरत होने पर उसकी व्याख्या की जाती है।
RANJANA