जनरल और प्लेटफार्म टिकट अब होगी UTS ऐप से बुक

रेलवे स्टेशनों पर जनरल टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट लेने के लिए अब से लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम यानी यूटीएस ऑन मोबाइल सेवा में क्यूआर कोड की सुविधा को जोड दिया गया है तो वहीँ इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 12 स्टेशन पर मोबाइल से अनारक्षित टिकट प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड जारी किया गया है। तो वहीँ अब मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन करके टिकट बुक किए जा सकेंगे।
इसके तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर सहित 12 रेलवे स्टेशनों पर अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम यानी यूटीएस ऑन मोबाइल सेवा में क्यू आर कोड की सुविधा को जोड दिया गया है।

आपको बता दे इस ऐप से आप स्टेशन के अंदर पहुंचकर बिना लाइन में लगे पेपरलैस और पेपर टिकट ले सकेंगे। इसके लिए यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर लगे क्यू आर कोड को एप पर स्कैन करना होगा। इसके बाद उनके रजिस्टर्ड नंबर पर टिकट नंबर आ जाएगा।यह प्रक्रिया जनरल और प्लेटफॉर्म कैटेगरी के दोनों टिकटों के लिए लागू होगी।
तो वहीँ अभी तक पेपरलैस टिकट ऑप्शन में अगर कोई ट्रेन का जनरल टिकट बुक करता है, तो यह स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर तक बुक होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *