जनता का प्यार मुझे हर डंडे से बचा लेगा: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में बोडो एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर होने का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कोकराझार में एक सभा को संबोधित किया. पीएम ने कहा, ‘मैं बोडो लैंड आंदोलन का हिस्सा रहे सभी लोगों का राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल होने पर स्वागत करता हूं. पांच दशक बाद पूरे सौहार्द के साथ बोडो लैंड आंदोलन से जुड़े हर साथी की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को सम्मान मिला है’. राहुल गांधी द्वारा दिये गए एक बयान के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘जिसे इतना प्यार मिल रहा हो उस पर कितने भी डंडे गिर जाएं, उसे कुछ नहीं होगा.’
RANJANA