जदयू ने नीतीश हटाओ नारा लगाने वालों से मांगा काम का हिसाब
नीतीश हटाओ नारा लगाने वालों से जदयू ने बिहार में उनके शासनकाल में हुए काम का हिसाब मांगा है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पटना पहुंचने के साथ ही कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद पर कोई वैकेंसी नहीं है। नीतीश कुमार से वचनबद्धता और विजन किसी दूसरे के पास नहीं है। एनडीए भारी बहुमत से चुनाव जीतेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग आज नीतीश हटाओ का नारा लगा रहे हैं वे अपने शासन में हुए काम का हिसाब दें इसलिए कि जनता नीतीश कुमार के शासन के साथ उसकी तुलना कर सके।
POSTED BY
RANJANA