छोटे दुकानदारों काे ई-कॉमर्स कंपनियां से बचाया जाएगा- पीयूष गोयल
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा आयोजित इंडिया इकोनॉमिक समिट में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने साफ किया है कि भारत अपने छोटे कारोबारियों का पूरा ध्यान रखेगा और ई-कॉमर्स कंपनियों को इस बात की छूट नहीं दी जाएगी कि वे ताकत और धन का इस्तेमाल कर उन्हें कारोबार से बाहर फेंक दें. तो वहीँ इस अवसर पर अमेरिकी वाणिज्य मंत्री विल्बर एल. रॉस भी मौजूद थे.
साथ ही पीयूष गोयल ने कहा, ‘भारत तेजी से खुल रहा है, लेकिन हमें अपने को बचाने की जरूरत भी है. व्यापार काफी जटिल मसला है. खासकर ई-कॉमर्स की बात करें तो इस मामले में भारत की नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ई-कॉमर्स कंपनियां मनी और मसल पावर का इस्तेमाल कर छोटे कारोबारियों को कारोबार से बाहर फेंक दें. हम यह नहीं होने देंगे.’
POSTED BY : KRITIKA