छावनी के सैन्य इलाकों में 48 घंटे कर्फ्यू जारी रहेगा: लखनऊ
लखनऊ छावनी के पचास हजार रिहायशी वाले सदर के इलाके की अली जान मस्जिद में रह रहे 12 लोगों के COVID-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद अब सेना ने 48 घंटे तक सैन्य इलाके की सभी सीमा को पूर्ण रूप से बंद करने का फैसला लिया है। बता दे छावनी के सैन्य इलाकों में 48 घंटे कर्फ्यू जारी रहेगा। यूपी मुख्यालय ने 48 घंटे कर्फ्यू के साथ संपूर्ण लॉकडाउन का आदेश दिया है।
तब्लीगी जमात के 12 जमातियों के कोरोना संक्रमित आने के बाद सेना हाई अलर्ट पर है। सेना ने अब तक अपने सुलतानपुर और रायबरेली रोड को जुडऩे वाले गेटों को बंद करने का फैसला लिया था। सावधानी के तौर पर 48 घंटे का पूरा कर्फ्यू लगाने का आदेश हाई कमान से दिए गए हैं। सोमवार रात 12 बजे तक सैन्य इलाकों में केवल सेना की मेडिकल टीम, क्यूआरटी, आपातकाल एमईएस सेवा और आवश्यक सेवाएं ही दी जाएंगी।
RANJANA