छात्रों ने विकसित की किसानों के लिए नई तकनीक
वाराणसी में आईआईटी बीएचयू के बायोकेमिकल डिपार्टमेंट ने एक ऐसा आविष्कार किया है, जिसमें किसानों को फायदा होगा,
डिपार्टमेंट ने एक ऐसी मशीन बनाई है जो किसानो की परेशानी को दूर करने में मददगार होगी, इसका नाम सेग्रीगेटेड रखा है, जो अनाज में से ईंट कंकड़ समेत दो अनाजों को भी अलग अलग कर देगा. किसान जब फसल उगता है तो उसे कटाई करने के बाद उसमें से कंकड़ या पत्थर हटाने के लिए उसे घंटों या दिनों तक मेहनत करनी पड़ती थी लेकिन अब यह काम बहुत आसानी और जल्दी हो जाया करेगा,
RANJANA