छात्रों ने कबाड़ से बनाया सेना के लिए ‘रक्षक रोबोट’,
काशी में सारनाथ स्थित अशोका इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र अर्पित कुमार सिंह, दिव्यांशु सिंह व प्रतीक ने मिलकर महज एक हजार रूपए की लागत से रोबोट गार्ड ‘रक्षक’ बनाया है। छात्र का कहना है कि इस सिस्टम में मोबाइल का ट्रांसमीटर, चिप, खराब फोन का कैमरा इस्तेमाल किया गया है। यह देसी रोबोट बॉर्डर पर पेट्रोलिंग के लिए मददगार साबित होगा।
बता दे ये पूरी तकनीक इजरायल के रोबोट गार्ड का अपग्रेड वर्जन है, जो रोप-वे से जुड़कर सेना के जवानों का काम आसान करेगा। जरुरत पड़ी तो जवानों को सतर्क करने के साथ दुश्मनों पर फायर भी झोंक सकता है।
RANJANA