छात्रा नहीं है पीड़ित, रखती है PM मोदी का सिम चुराने की हिम्मत-चिन्मयानंद के वकील
पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री चिन्मयानंद पर रेप और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लॉ छात्रा को उनसे रंगदारी मांगने के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है तो वहीँ चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने उनका बचाव करते हुए कहा कि पिछले एक साल से लड़की पूरी प्लानिंग के तहत चिन्मयानंद के करीब आती चली गई. उसने सिर्फ पैसे की खातिर साजिश के तहत चिन्मयानंद का वीडियो बनाया और जब पैसे नहीं मिले तो वीडियो वायरल कर दिया. वकील ने यह भी कहा कि इस पूरी साजिश में सिर्फ लड़की ही नहीं बल्कि उसके माता-पिता भी शामिल हैं.
आपको बता दे की वकील का आरोप यह है कि वीडियो में छात्रा अपने साथियों के साथ जिस गाड़ी में फिरौती वाला मेसेज भेजे जाने की बात कह रही है और उसमें वो यह भी कह रही है कि मैं तो मोदी का भी सिम चुरा सकती हूं. ऐसे में सोचिए कि जो छात्रा पीएम मोदी का सिम चुराने की हिम्मत रखती है तो वो क्या नहीं कर सकती है.