छह साल में निचले स्तर पहुंचा कंज्यूमर कांफिडेंस : रिज़र्व बैंक
रिजर्व बैंक ने कहा है कि देश में कंज्यूमर कांफिडेंस छह साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। तो वहीँ केंद्रीय बैंक की ओर से जारी हालिया सर्वेक्षण में कहा गया है कि लोगों की धारणा, रोजगार के अवसर, आय और खर्च में कमी आई है। साथ ही सूत्रों के मुताबिक सितंबर में कंज्यूमर कांफिडेंस कमजोर हुआ क्योंकि वर्तमान स्थिति सूचकांक एवं भविष्य की उम्मीदों से जुड़े सूचकांक दोनों में गिरावट दर्ज की गई है। वहीँ आंकड़ों के मुताबिक देश का सीसीआई सितंबर में घटकर 89.4 पर रह गया। इससे पहले जुलाई में यह आंकड़ा 95.7 पर था। पिछली बार सितंबर 2018 में सीसीआई घटकर 88 रह गया था।
बता दे आरबीआई के सर्वेक्षण में यह खुलासा भी किया गया है कि इकोनॉमी और रोजगार को लेकर ओवरऑल सेंटिमेंट में कमी दर्ज की गई है।
posted by : kritika