छठ के दूसरे दिन होता है खरना
लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ कल से ही शुरू हो गया है, इस व्रत में नदी या तालाब में जाकर डूबकी लगाकर सूर्य भगवान की उपासना की जाती है. छठी मैया को खुश करने के लिए आज हर व्रती प्रसाद में चार चीजें होनी चाहिए, आइए जाने कौन सी हैं वो चीजें.
आपको बता दे छठ के दूसरे दिन खरना होता है. इस दिन व्रती सुबह से निर्जला व्रत रखकर शाम को मिट्टी के चूल्हे पर गुड़ और चावल की खीर बनाती है. खीर के साथ रोटी भी बनती है. रोटी और खीर को मौसमी फल और मिठाई के साथ एक केले के पत्ते पर रखकर छठ माता को चढ़ाया जाता है. इसके बाद व्रती खुद भी इस प्रसाद को ग्रहण करके परिवार के बाकी लोगों को भी प्रसाद बांटती है. आपको बता दें कि यह प्रसाद चूल्हें पर आम की लकड़ियों को जलाकर ही बनाया जाता है.
POSTED BY
RANJANA