चैत्र नवरात्रि में घट स्थापना के लिए क्या होती है सामग्री, जानें
चैत्र नवरात्रि कल से से शुरू हो रहे हैं. इसी दौरान कल के दिन कलश स्थपना की जाती है, उसके बाद मां शक्ति के सर्वप्रथम स्वरुप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाती है. बता दे नवरात्रि के व्रत में कलश स्थापना का एक अलग ही परिवेश है, ऐसा माना जाता है कि इस कलश में सभी देवी-देवताओं का आवास होता है. यदि आप पूरे 9 दिन का व्रत कर रहे हैं तो आपकी कलश स्थापना के बिना पूजा अधूरी मानी जाएगी। नवरात्रि के व्रत की शुरुआत घट स्थापना के साथ होती है. आइये जानें घट स्थापना के लिए सामग्री क्या होती है,
मिट्टी का कलश, साफ मिट्टी, जौ, पीतल की थाली, कटोरी, जल, ताम्र मिट्टी का पात्र, दूर्वा घास , चन्दन, चौकी, लाल कपड़ा, रूई, नारियल, चावल, सुपारी, रोली, मौली, जौ, धूप, दीप, फूल, नैवेद्य, अबीर, गुलाल, केसर, सिन्दूर, लौंग, इलायची, पान, सिंगार सामग्री, शक्कर, शुद्ध घी, पुष्प, गुड़हल का फूल, बिल्ब पत्र, यज्ञोपवीत, दूध, दही, गंगाजल.
RANJANA