चेन्नई सहित अन्य शहरी इलाके पूर्ण तरह से हुए बंद: तमिलनाडु
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुए चेन्नई सहित कुछ शहरी इलाकों को पूर्ण तरह से सील कर दिया गया है। सीएम के पलानीस्वामी ने चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै को चार दिन के लिए पूर्ण तरह से बंद रखने का निर्देश दिया है। इस दौरान लोगों के आवागमन के साथ-साथ किराना की दुकानें भी बंद रहेंगी।
इसी के साथ ही पश्चिमी तमिलनाडु में स्थित सलेम और तिरुपुर भी 26 अप्रैल से तीन दिन के लिए पूरी तरीके से बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने विश्वास दिया है कि सब्जियां और फल लोगों के घर तक पहुंचाई जाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा, ‘सब्जियों और फलों के लिए सिर्फ मोबाइल आउटलेट को ही इजाजत दी जाएगी।’
RANJANA