चेन्नई में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को आईआईटी मद्रास पहुंचे हैं. वह यहां 56वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथ शामिल होने आएं हैं. इसके अलावा पीएम सिंगापुर-इंडिया हैकथॉन के पुरस्कार वितरण में भी हिस्सा लेंगे.
बता दे इससे पहले पीएम मोदी जब चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरे तो उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. समर्थकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. पीएम मोदी ने कहा, चेन्नई वापस आकर हर बार अच्छा लगता है. 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद यह तमिलनाडु की मेरी पहली यात्रा है. मैं इस शानदार स्वागत के लिए कृतज्ञ हूं.
इसी दौरान मोदी ने कहा ‘अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान मैंने तमिल बोली और दुनिया को बताया कि यह एक प्राचीन भाषा है.’ उन्होंने कहा कि अमेरिका में तमिल भाषा की गूंज है. पीएम मोदी ने कहा कि हमें सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त होना है. उन्होंन कहा कि हम गांधी जी की 150वीं जयंती पर पदयात्रा करेंगे और अपने संकल्प को और मजबूत करेंगे.