चेन्नई में एशिया का सबसे बड़ा केक बनाकर कलाम को दी श्रद्धांजलि
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को विशेषज्ञों ने डॉ कलाम की फोटो वाला 2020 किग्रा का केक बनाकर श्रद्धांजलि दी है। इसी दौरान केक को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है।
बता दे यह पहली बार है जब एशिया में इतना बड़ा कलाम साहब के चित्र वाला केक बनाया गया। 25X31 फीट आकार के इस केक को 30 बेकर ने केक वर्ल्ड डायरेक्टर लॉरेंस के निर्देशन में तैयार किया था। इसमें 500 किग्रा मैदा, 650 किग्रा शकर और 16,000 अंडों का इस्तेमाल किया गया।
RANJANA