चुनाव को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो सका है.24 सितंबर को देर रात एक बार फिर महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस के बंगले वर्षा पर शिवसेना-बीजेपी गठबंधन और आनेवाले चुनाव कि उमीदवार को लेकर चर्चा हुई. अभी तक दोनों पार्टियों की तरफ से किसी भी तरह की सीट बंटवारे को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है.
आपको बता दे इस बैठक में सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ मंत्री चंद्रकांत दादा पाटील, सुभाष देशमुख, पंकजा मुंडे, चंद्रशेखर बावनकुले उपस्थित थे.
बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे का पेंच अभी भी फंसा नजर आ रहा है. बता दें कि दोनों पार्टियों के बीच राज्य की 288 सीटों में से शिवसेना बीजेपी के सामने अभी तक 50-50 के फॉर्मूले की शर्त रखती आई है. लेकिन अब खबर है कि 10 सीटों को लेकर दोनों के बीच सहमति नहीं बन पा रही है. ऐसे में सीटों पर समझौता न होना दोनों ही पार्टियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि 21 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में एक महीने से भी कम का समय बचा है.