चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने किए भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन
भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविन्द बोबड़े तिरुपति में भगवान वेंकटेश के दर्शन करने पहुँचे। सूत्रों के अनुसार, सीजेआई बोबड़े यहाँ दर्शन करने शनिवार को आए थे। उन्होंने यहाँ पवित्र सहस्र दीपलंकर पूजा में भी भाग लिया और मंडप में भगवान वेंकटेश की प्रतिमा की पूजा की।
इसी दौरान अरविन्द बोबड़े ने मंदिर में पवित्र कुंड के किनारे बने श्री वराह स्वामी मंदिर और आसपास के पवित्र स्थलों के भी दर्शन किए। बोबड़े ने इस दौरान शनिवार रात तिरुमला में ही ठहर कर विश्राम किया और रविवार सुबह भगवान वेंकटेश के दर्शन किए।
POSTED BY
RANJANA