चीफ जस्टिस ने अयोध्या विवाद पर दिया बयान
सुप्रीम काेर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि वह अयाेध्या विवाद से जुड़े केस काे भूल चुके हैं। साथ ही माेल्डिंग ऑफ़ रिलीफ की दलीलें लेकर पहुंचे पक्षकार से भी उन्हाेंने अब इसे भूल जाने काे कहा है वहीँ बाद में काेर्ट ने उसका दाे पन्नाें का नोट रिकाॅर्ड पर ले लिया। बता दे मोल्डिंग ऑफ़ रिलीफ का यह नोट पक्षकार उमेश चंद्र पांडेय के वकील ने मांग करते हुए कहा की “रामलला विराजमान या सुन्नी वक्फ बोर्ड का मालिकाना हक साबित नहीं हाेने की सूरत में विवादित जमीन सरकार काे साैंप देनी चाहिए।” तो वहीँ इस पर चीफ जस्टिस ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘क्या अयोध्या मामला अभी चल रहा है? नहीं। इस मामले में कोर्ट फैसला सुरक्षित रख चुका है।
POSTED BY : KRITIKA