चीन से रसायनों की डंपिंग की जांच हुई शुरू
भारत ने चीन से आने वाले रसायनों को लेकर डंपिंग के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। इसी दौरान घरेलू कंपनियों की उलाहना है कि डाई और फार्मा कारोबार में प्रयोग किए जाने वाले रसायनों की चीन द्वारा डंपिंग की जा रही है। बता दे प्राइमा रसायन ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमिडीज के पास इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है।
POSTED BY
RANJANA