चीन में कोरोना वायरस की चपेट से मरने वालों की संख्या 9 हो गई है। वही, चीन के हेल्थ कमीशन ने बताया कि देश में 440 लोग इसकी चपेट में आए। हुबेई प्रांत की राजधानी हुवान के मेयर झोउ जियानवांग ने छह मौतों की पुष्टि करते हुए 258 लोगों को इससे संक्रमित बताया है।
RANJANA