चीन ने बनाई अल्जाइमर के लिए दवाई
भूलने की बीमारी अल्जाइमर से लड़ने के लिए चीन ने एक दवाई को मंजूरी दी है. तो वहीँ इस दवाई को शंघाई की कंपनी ने बनाया है और इस दवा को अगले महीने से आम लोगों के लिए शुरू किया जाएगा. पिछले 17 साल में इस क्षेत्र में पहली बड़ी रिसर्च की है.
बता दे चीन के नेशनल मेडिकल प्रोडक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने अपने बयान में ‘ओलिगोमैनेट’ नाम की इस दवाई को बाजार में उतारने की मंजूरी दी और ट्रायल के दौरान इस दवाई ने शुरुआती 4 हफ्ते में ही मरीज पर असर दिखाना शुरू कर दिया था. वहीँ करीब दो दशक की मेहनत के बाद इस दवाई को बनाया गया है. गौरतलब है कि अभी दुनिया में अल्जाइमर से लड़ने के लिए कोई दवाई नहीं है, लेकिन चीन ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है.
POSTED BY : KRITIKA