चीन ने नागरिकता कानून पर प्रदर्शन को लेकर दिया बयान
चीनी महावाणिज्य दूत जेड लियोउ ने कहा, यह भारत का आंतरिक मामला है। कोलकाता में नियुक्त चीन के महावाणिज्य दूत ने कहा कि भारत को ही इस समस्या का हल अपने तरीके से निकालना होगा। हमारे पास इस पर कहने के लिए कुछ नहीं है। यह आपका देश है और आपको अपने मुद्दे खुद ही हल करने होंगे। इसी दौरान लियोउ ने कहा कि भारत और चीन के बीच अच्छे संबंध हैं। आगे भी भारत और चीन के रिश्ते ऐसे ही बने रहेंगे।
POSTED BY
RANJANA