चीन को नफरत की निगाह से देख रही दुनिया: नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच भारत द्वारा चीन को विश्वभर में ‘नफरत’ की निगाहों से नहीं किन्तु आर्थिक मौके के रूप में देखा जाना चाहिए. यही अवसर है जब विदेशी निवेश को बड़े पैमाने पर भारत लाया जाए. इसी के साथ ही उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विदेशों में रहने वाले भारतीय छात्रों से यह बात की है.
MSME और राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि विश्वभर में चीन को नफरत की निगाह से देखा जा रहा है. क्या यह हमारे लिए संभव है कि हम इसे अपने लिए एक मौके में परिणत करें, साथ ही उन्होंने जापान द्वारा चीन से अपने बिजनेस को निकालने के लिए लागू किए गए राहत पैकेज का चर्चा करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें इस पर कल्पना करना चाहिए और हम इस पर ध्यान भी देंगे. भारत में आने के लिए हम रास्ता साफ करेंगे. विदेशी निवेश को लुभाने के लिए हम सभी तरह की स्वीकृति देंगे और आवश्यक फैसले लेंगे.’
RANJANA