चीन के साथ ट्रेड पैक्ट होंगे फिरसे शुरू- ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते चुनावों से पहले या फिर तुरंत बाद होने की संभावना है. उन्होंने विश्वास जताया है कि यदि यह समझौता 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के बाद होता है तो यह अब तक का सबसे बेहतर सौदा होगा. तो वहीँ आपको बता दे की अभी दोनों देशों में ट्रेड वार चल रहा है.
अमेरिका और चीन के बीच एक साल से ज्यादा समय से व्यापार मोर्चे पर वार चल रहा है. दोनों देशों ने एक-दूसरे के उत्पादों पर शुल्क बढ़ाया है. ट्रंप ने पहले चीन से आयातित 250 अरब डॉलर की वस्तुओं पर शुल्क को 25 फीसदी तक बढ़ाया था. इसके बाद चीन ने 110 अरब डॉलर की अमेरिकी वस्तुओं पर जवाबी शुल्क लगाया.