चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग शुक्रवार को आएंगे भारत दौरे पर
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरे अनौपचारिक सम्मेलन के लिए तमिलनाडु के चन्नै एयरपोर्ट पर उतरेंगे। तो वहीँ सवाल यह है कि पीएम मोदी शी को क्या ऑफर करने वाले हैं? यह सवाल इसलिए महत्वपूर्ण है कि दोनों नेता 24 घंटे में चार मीटिंग करेंगे। साथ ही दोनों नेता के बीच ये मुलाकातें बंगाल की खाड़ी को मुखातिब समुद्री किनारे के रेजॉर्ट वाले लॉन में होंगी।
आपको बता दे की शी शुक्रवार को दोपहर करीब 1.30 बजे चेन्नै पहुंचेंगे। उसके बाद के 24 घंटों में उनका प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकातें होंगी और अगले दिन शनिवार को दोपहर में ही चीन रवाना हो जाएंगे। इस बीच दोनों नेता एक-दूसरे के साथ करीब-करीब सात घंटे बिताएंगे।
posted by : kritika