चीन की कोरोना वायरस ने फिर बढ़ाई चिंता
चीन ने सबसे पहले कोरोना वायरस की महामारी पर काबू कर लिया है। वही, कोरोना वायरस के कारण से मरने वालों का आंकड़ा कम होता जा रहा है, परंतु इसी बीच एक खबर सामने आई है। इसके अनुसार, चीन के अस्पतालों से ठीक होकर घर जा चुके 4 से 10 प्रतिशत कोरोना वायरस के मरीज में फिर से पॉजिटिव पाए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, न्यूक्लिक एसिड परीक्षण के दौरान 147 मरीजों में से सिर्फ पांच मरीज फिर से पॉजिटिव पाए गए हैं, जो कि केवल तीन से पांच प्रतिशत के बीच हैं। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में चीन से कोरोना वायरस की शुरूआत हुई थी। इस दौरान वायरस की वजह से 81 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए थे, जबकि 3,200 से अधिक लोगों की मौत हुई हैं।
RANJANA