चीन-अमेरिका ट्रेड वार का सबसे ज्यादा लाभ उप्र को मिलेगा- योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि चीन-अमेरिका के बीच छिड़े ट्रेड वार और अमेरिका व उसके मित्र देशों के बीच बनी व्यापार की श्रृंखला के कारण चीन का विश्व बाजार सिमट गया है। चीन में निवेश करने वाली अमेरिकी और यूरोपीय कंपनियां अब निवेश के दूसरे ठिकाने तलाश रही हैं। देश की अर्थव्यवस्था को आर्थिक मंदी से उबारने के लिए मोदी सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती कर भारत को दुनिया में निवेश का सबसे आकर्षक गंतव्य बना दिया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश को मिलेगा। वहीं बैंकों के विलय से प्रदेश के छोटे उद्योगों को आसान कर्ज के रूप में पूंजी की खुराक और ताकत मिलेगी।
सूत्रों के मुताबिक भारतीय प्रबंध संस्थान लखनऊ में योगी ने कहा कि टैक्स की दरों में कटौती की वजह से चीन में अब तक निवेश करतीं आयीं कंपनियां भारत की ओर आकर्षित होंगी क्योंकि यहां सरकार में स्थायित्व के साथ सुरक्षा की गारंटी भी है। टैक्स कटौती का सबसे ज्यादा फायदा ऑटोमोबाइल, कंस्ट्रक्शन व इंजीनियरिंग गुड्स सेक्टर के साथ उन उद्योगों को मिलेगा जिनमें पूंजी ज्यादा लगती है। नई परिस्थितियों में उप्र को विशेष प्रयास करने होंगे