शुगर मिलों को मिला तोहफा: मोदी सरकार
सरकार ने शुगर मिलों को सरल तरीके से सॉफ्ट लोन प्राप्त करवाने के लिए शुगर डेवलपमेंट फंड का नया पोर्टेल तैयार हुआ है. इसके द्वारा अब शुगर मिलें घर बैठे लोन का आवेदन कर पाएंगी. आपको बता दें कि सरकार ने चीनी विकास निधि में 15,000 करोड़ रुपये की रकम रखी गई है, साथ ही इस फंड से मिलों को गन्ने के भुगतान का फंड मिलता है. फंड से ऐथेनॉल बनाने के लिए कर्ज भी मिलता है.
POSTED BY
RANJANA