चार्जशीट ने 2700 करोड़ की हेरोइन का किया खुलासा
अमृतसर में पाकिस्तान से नमक के बहाने मंगवाई गई 532 किलो हेरोइन का मामला नार्को टेररिज्म से जुड़ा हुआ है। इस काले धंधे से जो आमदनी होनी थी, उसका प्रयोग हिंदुस्तान में खलबली फैलाने के लिए किया जाना था। इस हेरोइन की कीमत लगभग 2700 करोड़ रुपये थी। यह आतंकवाद का खेल पाकिस्तान से होते हुए अफगानिस्तान तक फैला है। इसमें भारत के भी कई लोग शामिल हैं। बता दे यह खुलासा नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में किया है।
POSTED BY
RANJANA