चांदपोल से बड़ी चाैपड़ के बीच मेट्रो चलाने की तैयारियां हुई तेज: जयपुर
मेट्रो लंबे समय बाद परकोटे की धड़कन बनने जा रही है। अभी तक मेट्रो चांदपोल से मानसरोवर के बीच चल रही थी, लेकिन अब चांदपोल से बड़ी चाैपड़ के बीच मेट्रो चलाने की तैयारियां तेज हाे गई हैं। मेट्रो प्रशासन ने मानसरोवर से बड़ी चाैपड़ तक का किराया 22 रुपए तय किया है। 2 मेट्राे स्टेशन बढ़ने के साथ ही मेट्राे की दूरी 9.2 से बढ़कर 11.5 किमी हाे जाएगी। चांदपोल से बड़ी चौपड़ का मेट्रो सफर 5 मिनट का होगा, किराया 6 रुपए होगा। ई-रिक्शा से 15 मिनट लगते हैं, किराया भी 10 रुपए लगता है।
RANJANA