चंद्रयान-3 मिशन का हिस्सा नहीं होगी साइंटिस्ट एम वनिता
चंद्रयान-3 टीम का साइंटिस्ट एम वनिता को हिस्सा नहीं बनाया गया है. बता दे इससे पहले वनिता चंद्रयान-2 मिशन प्रॉजेक्ट की डायरेक्टर थीं. इसरो ने साइंटिस्ट एम वनिता की जगह पी वीरामुतुवेल को टीम में जिम्मेदारी देने का फैसला लिया है. इसी दौरान इसरो ने कहा है कि चंद्रयान-3 मिशन को रितु करिधाल ही लीड करेंगी. इससे पहले वह चंद्रयान-2 मिशन को भी लीड कर चुकी है,
POSTED BY
RANJANA