चंद्रयान-२ की मिशन डायरेक्टर को मिली मानद उपाधि
चंद्रयान-2 की मिशन डायरेक्टर रितु करिधाल ने मंगलवार को कहा कि किसी भी परिस्थिति में परिश्रम करते रहना चाहिए, क्योंकि व्यक्ति अपने कठिन परिश्रम से ही सफलता प्राप्त कर सकता है. तो वहीं रितु करिधाल को लखनऊ विवि में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया जिस दौरान उन्होंने कहा, “इसरो में हमें किसी भी परिस्थिति को कैसे संभालें, उस परिस्थिति को ठीक करने के लिए हमारा अप्रोच क्या होना चाहिए, यह सिखाया जाता है. इसरो ने किसी भी परिस्थिति में हार न मानने की सीख दी है. परिस्थितियां कितनी भी विपरीत क्यों न हों, उसका सामना कैसे करना है, जिसने इसे सीख लिया, उसे सफलता मिलनी सुनिश्चित है. कठिन परिश्रम के माध्यम से सफलता हासिल की जा सकती है.”
POSTED BY : KRITIKA