घाटे से रेलवे को उबारने के लिए उठाया कदम: सरकार
भारतीय रेल अब घाटे से रेलवे को उबारने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल की पटरी पर ही दौड़ेगी। नई दिल्ली से लखनऊ और मुंबई से अहमदाबाद के बीच प्राइवेट ऑपरेटर के जिम्मे रेलगाड़ी के चलने से रेलवे की आमदनी बढ़ी है। इस कारण नई अन्य ट्रेनों का परिचालन भी इसी आधार पर शुरु किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2019-20 में केवल पीपीपी मॉडल से ही रेलवे ने 17776 करोड़ रुपये की आमदनी की है, जो अभी 31 मार्च तक और बढ़ेगी। यही वजह है कि बढ़ी आमदनी से रेलवे अब पटरी पर उतरने वाली नई ट्रेनों की जिम्मेदारी पीपीपी मॉडल पर देगी।
RANJANA