घर बैठे बैंक से मिलेगा टोकन ,बिना लाइन के मिलेगा पैसा: सीएम खटटर
हरियाणा में 15 दिनों के लिए लाकडाउन को आगे 30 अप्रैल तक लगाने का संकेत देने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरयाणा की जनता के लिए कई महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं। केंद्र व राज्य सरकार की स्कीमों के अनुसार बैंक में आने वाले पैसे की पहुंच लोगों तक पहुंच सबसे बड़ी परेशानी है। यह पैसा निकालने के लिए हर रोज बैंकों में कतार लगाना पड़ता हैं। इससे समाजिक दूरी बनाए रखने का नियम का खंडन हो रहा है।
हरियाणा सरकार ने इसलिए बैंकों से अनुरोध किया है कि ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे ग्राहक अपने फ़ोन द्वारा एसएमएस भेजकर या फोन कर ग्राहकों को अपने खाते में पैसे आने की जानकारी मिलने की सुविधा दी जाए। और इसके साथ ही किसी ग्राहक को पैसे को निकालने की आवश्य्कता है तो वह अपने बैंक से फोन के जरिये संपर्क करके| इसके बाद बैंक की ओर से संबंधित ग्राहक के पास घर में ही टोकन जाए। इस टोकन नंबर, तारीख और समय के हिसाब से संबंधित ग्राहक बैंक में जाकर अपने पैसे का भुगतान प्राप्त कर लें।
RANJANA