घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के साथ रेल परिचालन भी 3 मई तक रद्द
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की घोषणा की है. इसी दृष्टिकोण से सरकार ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के साथ ही रेल परिचालन को 3 मई तक रद्द करने का निर्णय लिया है.
इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, सभी उड़ानें 3 मई तक रद्द की जाती हैं. हवाई यात्रा करने वाले लोगों को लॉकडाउन समाप्त होने के बाद कई नए नियमों का पालन करना होगा. बता दे सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ने कुछ नए नियम बनाए है. CISF ने इस संबंध में नए दिशानिर्देश जारी किए है इसलिए कि कोरोना वायरस संक्रमण को निंयन्त्रण में किया जा सके. सभी यात्रियों की रिपोर्टिंग के दौरान इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए हर चैनल पर यात्रियों की चेकिंग पूरी की जा सके.
RANJANA