ग्रीन कार्ड होल्डर को अब नहीं मिलेंगे सरकारी लाभ: अमेरिका
अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के चलते ग्रीन कार्ड होल्डर प्रवासियों के लिए सरकारी सुविधाओं रोक लगेगी। जिसके चलते वहां पर ग्रीन कार्ड होल्डर प्रवासियों को अमेरिकी नागरिकों वाले लाभ मिलने बंद हो जाएंगे। इस प्रावधान से अमेरिका में स्थायी रूप से रहने वाले बांग्लादेशी और पाकिस्तानी सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। जबकि सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने वाले महज 11 फीसद भारतीय प्रभावित होंगे। यह उन अमेरिकी नागरिकों के हित में होगा जिन्हें वास्तव में सरकारी सुविधाओं की आवश्यकता है। इससे अमेरिका के सरकारी खजाने का घाटा कम करने में सहायता मिलेगी।
RANJANA