ग्रीन कार्ड की वेटिंग लिस्ट में शामिल हुए 40 लाख लोग
अमेरिका में नागरिकता को लेकर ट्रम्प प्रशासन के कड़े नियमों के बाद भी मैक्सिको, भारत और चीन के लोगों में ग्रीन कार्ड पाने की जल्दबाजी में है। सूत्रों के अनुसार, परिवार द्वारा प्रायोजित ग्रीन कार्ड की वेटिंग लिस्ट 40 लाख पार हो गई है। आपको बता दे ग्रीन कार्ड की वेटिंग में सबसे ज्यादा मैक्सिको के 15 लाख नागरिक हैं। वही, दूसरा नंबर भारत का है। देश के 2 लाख 26 हजार नागरिक परिवार प्रायोजित ग्रीन कार्ड के इंतजार में हैं। तीसरा नंबर चीन का है, जहां के 1 लाख 80 हजार लोगों ग्रीन कार्ड के लिए संख्या में हैं।
POSTED BY
RANJANA