ग्राहकों को IOB एक अक्टूबर से देगा रेपो दर पर से जुड़े ब्याज पर कर्ज
इंडियन ओवरसीज बैंक ग्राहकों को एक अक्टूबर से खुदरा कर्ज के तहत आवास, वाहन, शिक्षा कर्ज रेपो से संबद्ध ब्याज दर आरएलएलआर पर देगा। एमएसएमई सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों को दिया जाने वाला कर्ज भी इसी ब्याज दर पर दिया जाएगा।
रिजर्व बैंक ने सितंबर की शुरुआत में सभी बैंकों को पर्सनल या रिटेल लोन तथा एमएसमएई के लिये फ्लोटिंग रेट पर आधारित नये लोन को एक्सटर्नल बेंचमार्क से जोड़ने का सुझाव दिया था। ये एक्सटर्नल बेंचमार्क रेपो रेट, 3/6 महीने के ट्रेजरी बिल पर मिलने वाला ब्याज और फाइनेंशियल बेंचमार्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित मानक हो सकते हैं।
आपको बता दे रिजर्व बैंक ने इस बात को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की थी कि बैंक रेपो रेट में काफी कटौती किए जाने के बाद भी ब्याज दर कम नहीं कर रहे हैं। रिजर्व बैंक 2019 में चार बार रेपो रेट में कुल मिलाकर 1.10 प्रतिशत की कटौती कर चुका है। इस वित्त वर्ष में अप्रैल के बाद से अब तक केंद्रीय बैंक 0.85 प्रतिशत तक की कटौती कर चुका है।
रिजर्व बैंक का कहना है कि उसकी रेपो दर में 0.85 प्रतिशत कटौती के बाद बैंक अगस्त तक केवल 0.30 प्रतिशत तक ही कटौती कर पाए हैं। बैंकों का कहना है कि उसकी देनदारियों की लागत कम होने में समय लगता है जिसकी वजह से रिजर्व बैंक की कटौती का लाभ तुरंत ग्राहकों को देने में समय लगता है।