पोस्ट ऑफिस ने ग्राहकों को दी नई सुविधा
भारतीय डाक ने सामान्य भविष्य निधि, सुकन्या समृद्धि योजना के खातों, आरडी और डाकघर की अन्य योजनाओं में जमा, निकासी और खाता बंद करने के लिए कॉमन फॉर्म के उपयोग की इजाजत दे दी है। इस दौरान भारतीय डाक के 15 अप्रैल के परिपत्र में कहा गया है कि पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि और डाकघर की अन्य योजनाओं के लिए कॉमन फॉर्म का उपयोग किया जा सकता है। डाक विभाग ने कहा है कि अलग-अलग फील्ड यूनिट्स और अन्य हितधारकों से पृथक-पृथक बचत योजनाओं के लिए पृथक-पृथक फॉर्म के प्रयोग में होने वाली तकलीफ़ो से जुड़ी खबर उसे मिली थी। साथ ही इन फॉर्मस की प्रिंटिंग खरीद और डाक घरों में सुलभता सुनिश्चित करने में परेशानी पेश आ रही थी। इन दोनों चीजों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय किया गया।
इसी के साथ ही भारतीय डाक ने कहा है कि यह पूर्ण तरीके से ऑपरेटिंग से जुड़ा मुद्दा है, इसलिए भारतीय डाक ने सभी डाकघरों के लिए इन कॉमन फॉर्म्स के उपयोग की इजाजत देने का निर्णय किया है।
RANJANA