ग्राहकों के लिए 25 हजार रुपए की गई विड्रॉल की लिमिट : पीएमसी बैंक
आरबीआई ने गुरुवार को पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों के लिए विड्रॉल की लिमिट बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दी है तो वहीँ इससे पहले आरबीआई ने विड्रॉल लिमिट को 10 हजार रुपए किया था। पिछले हफ्ते आरबीआई ने बैंक पर 6 महीने का प्रतिबंध लगाने की जानकारी भी दी थी।
आपको बता दे की बैंक ने कहा था कि खाताधारक 1000 रुपए से ज्यादा विड्रॉल नहीं कर सकेंगे लेकिन, ग्राहकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए बाद में लिमिट बढ़ाई गई। उधर ग्राहकों ने पीएमसी के चेयरमैन समेत 14 अधिकारियों के खिलाफ पिछले हफ्ते सायन पुलिस थाने में केस दर्ज करवा दिया था। तो वहीँ ग्राहकों का आरोप था कि अधिकारियों ने उनकी रकम का दुरुपयोग किया।
posted by : kritika