ग्रामीण उद्योगों का राजस्व 2 लाख करोड़ तक पहुंचाएगी सरकार: नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार अगले पांच वर्षो में खादी और ग्रामीण उद्योगों का राजस्व दो लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने की ओर आगे बढ़ा हुआ है। वर्तमान में यह करीब 75,000 करोड़ रुपये है। इसी दौरान उन्होंने इंडस्ट्री से सेक्टर का ग्लोबल ट्रेड 10 परसेंट बढ़ाने और चीन के घरेलू परिदृश्य के चलते मिले मौके को बदलने का आग्रह किया। चीन इस सेक्टर के ग्लोबल ट्रेड में 17 परसेंट हिस्सेदारी रखता है। लेकिन अब लागत और अन्य कठिनाइयों के कारण उत्पादन स्तर को बनाए रखने के लिए लड़ रहा है। मंत्री ने कहा कि एमएसएमई और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में देश की इकोनॉमी को पांच लाख करोड़ डॉलर तक ले जाने की क्षमता है।
POSTED BY
RANJANA