ग्रामीण इलाकों में कल से ऑनलाइन ओपीडी की सुविधा शुरू
कोरोना वायरस महामारी के कारण से लागू लॉकडाउन के चलते सामान्य बीमारियों के उपचार के लिए गाँव वालों को शहरों में आना-जाना नहीं पड़ेगा। 20 अप्रैल से देश के ग्रामीण क्षेत्रो में स्थित 1.5 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर पर ऑनलाइन ओपीडी की सुविधा शुरू हो रही है। अब ग्रामीण सिर्फ एक रुपया देकर ऑनलाइन ओपीडी का लाभ उठा सकेंगे। सरकार की ओर से घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 20 करोड़ गरीब महिला और किसानों को भी अब पैसे लेने के लिए बैंक और एटीएम का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ये लोग 20 अप्रैल से सीएससी से अपनी सहायता की राशि प्राप्त कर सकेंगे। बता दे 25 मार्च से लॉकडाउन की शुरुआत के साथ ही सीएससी के कामों को बंद कर दिया गया था जिसे कल शुरू करने की अनुमति मिल गई है।
RANJANA