गौठान दिवस मनाने के लिए जारी किए राज्य सरकार ने निर्देश
दीपावली के बाद होने वाली गोवर्धन पूजा छत्तीसगढ़ में गौठान दिवस के तौर पर मनाई जाएगी। इसके लिए सरकार ने निर्देश जारी किए हैं। राज्य के सभी कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से गौठान दिवस की तैयारियां करने कहा गया है। निर्देश के तहत कहा गया है कि सुराजी गांव योजना के अंतर्गत निर्मित गौठानों में गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाया जाए। कार्यक्रम में परम्परागत पूजा-अर्जना की जाएगी। यहां गाय, बैल ग्रामीण विधी से पूजा जाएगा। इस कार्यक्रम को सही से शुरू करने की जिम्मेदारी जिला और स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को सौपी गई है,
POSTED BY
RANJANA