गोहाना रैली में मोदी ने किया कांग्रेस पर वार
हरियाणा के गोहाना में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. तो वहीँ इस जनसभा में भी पीएम मोदी के निशाने पर कांग्रेस पार्टी रही, उन्होंने जम्मू-कश्मीर, पाकिस्तान, किसान, जवान के मसले पर विपक्ष पर निशाना साधा. साथ ही प्रधानमंत्री ने इस रैली में कांग्रेस पर अनुच्छेद 370 को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को ना तो भारत की एकता की चिंता है, ना ही संविधान की चिंता है. जिनको मां भारती की चिंता नहीं है, उनकी चिंता हरियाणा कर सकता है क्या?
आगे प्रधानमंत्री मोदी ने इस जनसभा में कहा कि लोकसभा चुनाव में मैं आपका आशीर्वाद लेने नहीं आ पाया था, लेकिन बीजेपी को पूरी सीटें दीं. वहीँ आगे कहा कि सार्वजनिक जीवन में जीने वालों के लिए हरियाणा की जनता ने बहुत बड़ा सबक सिखाया है. उन्होंने कहा कि अखाड़ा चाहे कुश्ती का हो या फिर सीमा पर खड़े होने का हो, हरियाणा का नौजवान हमेशा तैयार रहता है.
POSTED BY : KRITIKA