गोवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सीएए के पक्ष में दिया इस्तीफा
सीएए और एनआरसी पर पार्टी के रुख के विरोध में गोवा कांग्रेस के चार नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. पणजी कांग्रेस ब्लॉक समिति के अध्यक्ष प्रसाद अमोनकर, उत्तर गोवा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रमुख जावेद शेख, ब्लॉक समिति सचिव दिनेश कुबल और नेता शिवराज तारकर ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कहा कि वे सीएए का समर्थन करते हैं.
POSTED BY
RANJANA